नलखेड़ा। सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा में नेहरू शासकीय महाविद्यालय आगर मालवा के अर्थशास्त्र विषय के प्राध्यापक डॉ. हंसराज पाटीदार के मुख्य आतिथ्य एवं शासकीय महाविद्यालय नलखेड़ा के प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल की अध्यक्षता में महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित हुए । मुख्य अतिथि डॉ. हंसराज पाटीदार ने अपने उद्बोधन में 18 वर्ष की उम्र पर कर चुके छात्र-छात्राएं जिनके नाम मतदाता सूची में जुड़ गए हैं, उनसे वोट डालने की अपील की और अपने क्षेत्र के मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करने हेतु मार्गदर्शन दिया।
प्राचार्य डॉ. रावल ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन करते हुए एक वोट के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने वोट की कीमत को समझाते हुए लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य वोट डालने हेतु मार्गदर्शन दिया । कार्यक्रम उपरांत विद्यार्थियों द्वारा रैली निकालकर अनिवार्य वोट का संदेश दिया । कार्यक्रम का संचालन डॉ जगदीश प्रसाद कुल्मी स्वीप नोडल अधिकारी ने किया एवं आभार डॉ. सर्वेश व्यास ने माना । कार्यक्रम में डॉ. जितेन्द्र चावरे, डॉ. सुधा चाकरे, डॉ निधी सिंह, अनिल प्रजापति सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।