नलखेड़ा। गुरूवार को नलखेडा के सरदार वल्लभभाई पटेल शासकीय महाविद्यालय में रोजगार के अवसर विद्यार्थियो को प्रदान करने हेतु व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। जिसमें बालकृष्ण शर्मा नवीन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाजापुर के रसायन विज्ञान विषय के प्रध्यापक डॉ . बी. के. सोलंकी के द्वारा अपने उदबोधन से प्रेरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता संस्था के प्राचार्य डॉ. जी. एल. रावल की।
डॉ. सोलंकी ने रसायन शास्त्र के बेसिक विषय को समझाया। विद्यार्थी इस विषय में अपनी उच्च योग्यता अर्जित कर वैज्ञानिक, शोधार्थी, विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक बन सकते है। कार्यक्रम का संचालन विजेन्द्र सिंह खांगोडे द्वारा किया तथा आभार डॉ. बलवंत सिंह दांगी द्वारा माना गया। इस अवसर पर डॉ. जगदीश प्रसाद कुल्मी, श्री अनिल प्रजापति सहित स्टाफ सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।