नलखेड़ा। मां बगलामुखी मंदिर के पिछे स्थित यज्ञशाला का कार्य प्रारंभ नही करने की मांग का एक ज्ञापन मां बगलामुखी भक्त मंडल द्वारा एसडीएम एवं पदेन अध्यक्ष मां बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति मिलिंद ढोके को सौपा गया। सोमवार को भक्त मंडल द्वारा एसडीएम श्री ढोके को सौपे गए ज्ञापन में बताया कि गत एक पखवाड़े से मंदिर के पीछे स्थित यज्ञशाला के चद्दर निकाल दिए गए है जिससे वहाँ हवन अनुष्ठान बंद है।
चद्दर निकालने के पूर्व हवन अनुष्ठान के चलते उठने वाले धुंए से जहाँ दर्शनार्थी परेशान रहते थे वही मंदिर की दीवारें भी काली हो रही थी। अब जबकि यज्ञशाला में हवन अनुष्ठान बंद है तो किसी भी दर्शनार्थी को धुंए से परेशानी नही हो रही है एवं मंदिर की दीवारें भी काली नही हो रही है।
भक्त मंडल ने मांग की कि वर्तमान में जहाँ हवन अनुष्ठान चल रहे है वही और हवन कुंड बनाकर हवन अनुष्ठान करवाये जाए एवं मंदिर के पीछे स्थित यज्ञशाला का कार्य प्रारंभ नही किया जावे।