नलखेड़ा। नगर के छापीहेड़ा मार्ग पर पुलिया के समीप नाथ सम्प्रदाय के पूर्वजों का समाधि स्थल वर्षो पूर्व से बना हुआ हैं उक्त समाधि स्थल को भूमाफिया द्वारा असंवेधानिक तरीके से हटाने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर समाज जनों द्वारा थाना प्रभारी व तहसीलदार को एक आवेदन दिया गया व संबधित पर उचित कार्यवाही की मांग की हैं।
मां बगलामुखी मंदिर के समीप
छापीहेड़ा रोड पर देवी जी के मंदिर के रास्ते से कुछ आगे खाल के समीप नाथ समाज का कच्चा मसान स्थित है जिसमें समाज के पूर्वजों एवं समाज के लोगों की समाधिया बनी हुई है।
इसी स्थल को लेकर नगर के नाथ संप्रदाय के किशन नाथ, बद्रीनाथ, ओमनाथ आदि ने बताया कि समाजजनों द्वारा तहसीलदार नलखेड़ा प्रीति भिंसे एवं थाना प्रभारी शशि उपाध्याय को एक ज्ञापन दिया गया है, जिसमें कस्बा नलखेड़ा के मां बगलामुखी मंदिर के समीप छापीहेड़ा रोड पर देवी जी के मंदिर के रास्ते से कुछ आगे खाल के समीप नाथ समाज का कच्चा मसान स्थित है जिसमें समाज के पूर्वजों एवं समाज के लोगों की सात आठ समाधिया बनी हुई है।
इन समाधियों को किसी भी व्यक्ति को तोड़ने अथवा उन्हें वहां से हटाने का कोई अधिकार नहीं है क्योंकि इन समाधियों से नाथ समाज की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई है।
समाजजनो ने बताया कि नगर में स्थित उक्त कच्चे मसान व समाधि की भूमि को भूमाफिया द्वारा भूमि क्रय करने का सौदा कर लिया व अब वहां अवैधानिक रूप से समाधियों को तोड़ने एवं उन्हें हटाने के प्रयास में है।
समाजजनो ने बताया कि जब उक्त बात का पता समाज के लोगों को लगा तो संबंधित से चर्चा की तो उसने समाज जनों की कोई बात नहीं सुनी तथा समाधियों को तोड़ देने अथवा हटा देने की धमकी दी है। उन्होंने बताया कि संबंधित का उक्त कृत्य समस्त नाथ समाज के सदस्यों की भावनाओं को चोट पहुंचाने का है जिससे समाज में काफी असंतोष है। समाजजनो द्वारा उक्त स्थल पर स्थित समाधियों में तोड़फोड़ नहीं कर सके इसके लिए संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग भी की है।
इनका कहना है-
नाथ समाजजनो द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद राजस्व विभाग की टीम द्वारा संबंधित स्थल पर पहुंचकर पंचनामा बनाया गया है।
-प्रीति भिंसे
तहसीलदार नलखेड़ा
नाथ समाज द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद मेरे द्वारा संबंधित स्थल का निरीक्षण कर इस संबंध में राजस्व विभाग को सूचित किया गया है।
-शशि उपाध्याय
थाना प्रभारी नलखेड़ा