Search
Close this search box.

November 15, 2024 6:35 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: स्वामी विवेकानंद कॉलेज में पौधारोपण किया, विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में विशेष व्याख्यान का हुआ आयोजन

सुसनेर। नगर के स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में एन एस एस इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ जी सी गुप्ता की उपस्थिति में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। प्राचार्य डॉ गुप्ता विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ महेश बंसिया, प्रभारी प्राचार्य सोयतकला ने “पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिग तथा जलवायु परिवर्तन” विषय पर सारगर्भित व्याख्यान से उपस्थित विद्यार्थियों को पर्यावरण प्रेमी बन कर उन्हें ओर संवेदन शील होने हेतु प्रेरित किया। साथ ही अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाने, ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से दुनिया में हो रहे परिवर्तन व प्लास्टिक के दुष्प्रभाव को बताया।

व्याख्यान के पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य, विशिष्ट अतिथि, समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में नीम पीपल, बरगद व इमली के पौधे लगाए तथा उनके लिए प्रतिदिन पानी की व्यवस्था भी की। उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में एन एस एस स्वयं सेवकों सहित छात्र-छात्राओं ने योगदान दिया। जनकारी एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने दी।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!