कोतवाली पुलिस द्वारा आदतन गौवंश तस्करों को 5 लाख रुपए से 6 माह का बाउण्ड ओवर कराया गया।
आगर। मुख्यमंत्री ने गौवंश की तस्करी / अवैध परिवहन पर रोक लगाई जाने के लिए कड़ाई से निर्देश दिए गए हैं। जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था कि गौवंश की तस्करी का अपराध घटित करने वाले पुराने आदतन अपराधियो पर एवं जिन पर संभावना / संदेह हो ऐसे व्यक्तियों पर अधिक से अधिक राशि का बाउंड ओवर कराया जाए ताकि अपराध की पुनरावृत्ति होने पर कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जा सके। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से समन्वय स्थापित करते हुए गौवंश की तस्करी करने वाले पुराने आदतन अपराधियो जिनका पूर्व में इतिहास रहा है उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए प्रत्येक को 1-1 लाख रुपए का बाउण्ड ओवर कराया गया। जिनकी सूची निम्नलिखित है। –
1 असलम उर्फ बबलु पिता हबीब खा निवासी अयोध्या बस्ती आगर
2 मेहबुब पिता युसुफ खां निवासी पिपलौन खुर्द
3 रईस पिता रज्जाक खां निवासी पिपलौन खुर्द
4 रोडुलाल पिता बद्रीलाल मालवीय निवासी अटल कालोनी आगर
5 मो. सलीम पिता मो. सफी निवासी मुल्तानी मस्जिद के पास आगर।
