Search
Close this search box.

May 20, 2025 10:41 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: बुराईयां जीवन में आए उससे पहले उन्है मिट्‌टी में मिला दो, नही तो वो तुम्है मिट्‌टी में मिला देगी: प्रज्ञासागर जी

सुसनेर। इन्दोर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित त्रिमूर्ति मन्दिर में शनिवार को जैन संत आचार्य प्रज्ञासागर जी महाराज के प्रवचन हुए यहा पर उन्होंने अपने संघ के साथ मंच से समाजजनों को सम्बोधित करते हुए कहां की बुराईयां जीवन में आए उससे पहले उन्है मिट्‌टी में मिला दो, नही तो वो तुम्है मिट्‌टी में मिला देगी। उन्होने कहां की बुराईयो और द्ववेश भावना से हम अपने आपको मिटाने का काम करते है जबकि अच्छाईयो और लोगो की मदद करने जैसे परोपकार के कार्यो से हम एक अच्छा इंसान बन सकते है। इस दोरान उन्होने अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील भी समाजजनो से की और पर्यावरण संरक्षण हेतु 1 करोड़ से भी अधिक पौधे लगाने की बात कही।

इस दोरान गुलाबचंद जैन, पूर्व विधायक राणा विक्रम सिंह, राजमल जैन, अशोक कंठाली, राकेश जैन, महावीर सालरिया, जितेंद्र सावला, शैलेंद्र सिंघाई, गिरजा शंकर श्रीवास्तव मोजूद रहे। संचालन अशोक जैन मामा ने किया आभार मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महावीर जैन सालरिया ने माना। आपको बता दे कि उनके द्वारा पर्यावरण की अलख जगाने पद यात्रा भी की जा रही हैं। सुसनेर में कुछ दिन इस यात्रा के विश्राम के दौरान वे पर्यावरण के प्रति आमजन को जागरूक कर रहे है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!