नप सुसनेर के द्वारा वार्ड क्र.07 में की MES कॉलोनी में ₹40 लाख की लागत से बनने वाले सीमेंट क्रांकीट रोड़ का निर्माण कार्य की शुरूआत की गई है। पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांवला व इंजीनियरिंग अरविंद बघेल ने जेसीबी मशीन एवं भूमि का पूजन कर इसका शुभारंभ किया। आपको बता दे कि उक्त कालोनो में कच्चा रास्ता होने के कारण रहवासियों को काफी परेशान होना पड़ता था। लम्बे समय से रहवासियों के द्वारा सीसी रोड की मांग की जा रही थी। इस अवसर नगर परिषद के इंजीनियर अरविंदसिंह बघेल, ठेकेदार आरिफ ठाकोर सहित वार्डवासी उपस्थित थे।
उक्त कार्य का शुभारंभ स्थानीय वार्ड क्रमांक 07 एमईएस कालोनी में किया गया। जहां सीमेंट क्रांकीट मार्ग के अभाव में वार्डवासियों को बरसात सहित प्रतिनिधि कीचड़ का सामना करना पड़ता था। वार्ड पार्षद कल्पना सांवला ने चुनाव प्रचार के समय यहां के लोगो द्वारा उक्त समस्या का निराकरण की मांग की थी। जिस पर पार्षद सांवला ने अपने चुनाव संकल्प पत्र में उक्त गली निर्माण करवाने का संकल्प चुनावी धोषणा पत्र में लेकर वार्डवासियों को सीमेंट क्रांकीट रोड़ बनाने के आश्वासन दिया था। जिसके निर्माणकार्य का शुभारंभ उनके पति जितेंद्र सांवला ने मंगलवार को किया।