राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। जीरापुर से डग रोड पर मध्यप्रदेश की सीमा तक निर्माणाधीन नेशनल हाइवें क्रमांक 752 बी में विवाद की स्थिति पैदा हो रही है। ग्राम मोडी में इस सड़क के निर्माण में मुख्य चोराहे के मोड को सीधा करने के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने करीब 3 करोड का मुआवजा तो वितरित कर दिया किन्तु मोड को सही नही करते हुएं पुराने मार्ग पर ही सड़क का निर्माण करते हुएं दोनो और नालियों का निर्माण कर दिया है। अब मामला तुल पकडता जा रहा है।
इसको लेकर मोडी के ग्रामीणो ने स्थानीय प्रशासन से लेकर कलेक्टर तक शिकायत की तो प्रशासन ने शुक्रवार को मोके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा जिम्मैदारों के साथ जहां से मोड को सही किया जाना है वहां पर लाल रंग से निशान लगाए है। सूत्रो के अनुसार इस सड़क निर्माण का जो नक्क्षा बनाया गया था। उसकी जद में आने वालो को मुआवजा दे दिया गया था। तथा मुआवजे की राशि लगभग 3 करोड रूपये थी किन्तु बाद में निर्माण करने वाले जिम्मैदारों ने सम्बंधितो से सांठ गांठ करके मार्ग का टर्न सही नही करते हुएं पुराने ही मार्ग पर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करते हुएं सड़क के दोनो और पक्की सीमेन्ट कांक्रीट की नालीया बना दी।
जिसके बाद मामले को लेकर विवाद शुरू हुआ तो ग्रामीणो ने इसकी शिकायत सुसनेर एसडीएम मिलिंद ढोके व जिला कलेक्टर से जनसुनवाई में की उसके बाद शुक्रवार को सुसनेर एसडीएम, तहसीलदार विजय सेनानी, कस्बा पटवारी व राजस्व निरीक्षक के साथ पुलिस बल लेकर मोडी पहुंचे यहां पर एनएचएआई के जिम्मैदारो के साथ नक्शे के अनुरूप जिन्है मुआवजा दिया गया है वही सड़क का निर्माण करते हुएं मोड को व्यवस्थित करने के लिए लाल रंग से मकानो पर मार्किंग की है।
इनका कहना-
मोडी में निर्माणाधीन सड़क के मोड को लेकर कुछ भ्रांतियां थी जिन्है मोके पर पहुंचकर दूर किया गया है। साथ ही भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारीयो से चर्चा कर जिस जगह का मुआवजा दिया गया है वहीं से मोड का निर्माण करने के निर्देश दिए गए है।
मिलिंद ढोके, SDM सुसनेर