सुसनेर। बीती देर रात्रि में सड़क दुर्घटना में घायल हुआ युवक इलाज करवाने के लिये सोयतकला के शासकीय अस्पताल पहुंचा लेकिन यहां डॉक्टर नही मिलने से नाराज युवक ने हंगामा करते हुए अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी। अस्पताल में कांच के केबिन क्षतिग्रस्त कर दिए। उसके बाद सोयत पुलिस युवक को उपचार के लिए सुसनेर लेकर पहुंची। यहा पर डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए थाने शिकायती आवेदन दिया है।पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
