सुसनेर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बोल बम कावड यात्रा संघ के तत्वाधान में 19 वीं कावड यात्रा श्रावणमास के दोरान 3 अगस्त को सुसनेर से निकाली जाएगी। 12 ज्योर्तिलिंगो में से एक औंकारेश्वर महादेव को जल अर्पित करने हेतु बोल बम कावड यात्रा के सदस्यगण 3 अगस्त को नीलकंठेश्वर महादेव का रूद्राभिषेक कर कंठाल नदी का जल अपनी कावड में भरकर ओंकारेश्वर महादेव के लिए रवाना होंगे। जिसको लेकर गत रात्रि में शीतला माता मंदिर मेला ग्राउंड में बोल बम कावड यात्रा संघ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें आवयश्यक तैयारीयों को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। सर्वमनोकामना सिद्धी हेतु बोल बम कावड यात्रा के तत्वाधान में सभी कावडियें स्टील व अन्य प्रकार की वस्तुओ से निर्मिम सुंदर आस्था रूपी कांवड को अपने कंधो पर उठाकर सुसनेर से आगर पहुंचकर पहले बाबा बैजनाथ का जलाभिषेक करेंगे। उसके बाद उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल और फिर ओंकारेश्वर पहुंचकर के अभिषेक करेंगे। इस यात्रा में भोलेनाथ का मुखोटा व डीजे भी शामिल रहेगा। बैठक के दोरान बडी संख्या में बोल बम कावड यात्रा संघ के सदस्यगण मौजूद रहे।