Search
Close this search box.

November 15, 2024 2:18 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: मिट्टी और पानी के संरक्षण के लिए मैना में लगाए 2100 पौधे, अधिकारीयो व जनप्रतिनिधियों ने किया पर्यावरण के प्रति प्रेरित

एक पेड़ माँ के नाम अभियान में ग्राम पंचायत मैना में आयोजित हुआ ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम

सुसनेर। शुक्रवार को जनपद पंचायत सुसनेर के अर्न्तगत आने वाली ग्राम पंचायत मैना में विकासखंड स्तरीय वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। यहां प्रधानमंत्री नरेंद मोदी द्वारा प्रवर्तित एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण अभियान के तहत मिट्‌टी और पानी के संरक्षण के लिए विभिन्न प्रजाति 2100 पौधे रोपित किये गए।

यहां पर विधायक भैरोसिंह परिहार बापू, जिलाध्यक्ष चितामण राठौर, सोयत भाजपा मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह गुन्दलावदा, जनपद अध्यक्ष राजपालसिंह कलारिया, जनपद उपाध्यक्ष बाबुलाल यादव तथा प्रशासनिक अधिकारी में जिला पंचायत सीईओ हरसीमरनप्रीत कौर, अपर कलेक्टर आरपी वर्मा, सुसनेर एसडीएम मिलिन्द ढोके, जिला पंचायत की परियोजना अधिकारी मनीष सिंह तंवर, जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजेश शाक्य, तहसीलदार विजय सैनानी ने ग्राम पंचायत के रहवासियो के साथ पौधेरोपित किये और सभा के दोरान स्कूली बच्चो व आम नागरिको को सम्बोधित करते हुएं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक भी किया और पौधरोपण से होने वाले लाभ के बारे में भी बताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वतीजी की पूजा अर्चना कर किया गया। उसके पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का पुष्पमाला से स्वागत् किया गया।

इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में समस्त जनपद सदस्य, जनपद पंचायत सुसनेर, सरपंच ग्राम पंचायत समस्त सचिव एवं सहायक सचिव, पंचायत ग्रामीण विभाग व अन्य विभागों के सभी अधिकारी-कर्मचारी एवं स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीणजनों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की और एक-एक पेड अपनी मां के नाम का लगाया। पौधोंरोपण उपरांत वायु दूत व अंकुर एप्लीकेशन पर रजिस्ट्रेशन कर फोटो अपलोड भी कार्रवाई गई।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!