सुसनेर। शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में विशेष व्यापक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर विकास को लेकर परिषद द्वारा बनाई गई कार्य योजना के लिए सभी के द्वारा मंजुरी प्रदान की गई। नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी राहुल सिसोदिया, उपाध्यक्ष ममता राकेश जैन, सीएमओ ओपी नागर व सभी पार्षदो की मोजूदगी में आयोजित इस सम्मेलन में नगर के विभिन्न वार्डो में सीसी रोड व नाली निर्माण को लेकर स्वीकृति प्रदान की गई। इसके अलावा कई वार्डो के गली मोहल्लो में पेवर ब्लॉक लगाए जाने व शौचालयो के निर्माण के लिए भी सर्वसम्मति से स्वीकृति दी गई।
इस सम्मेलन में विघुत के विस्तारिकरण को लेकर भी चर्चा की गई। वार्ड 13 में समस्त गलियो में मरम्म्त कार्य करवाए जाने, कई वार्डो में पेयजल के पूर्ति के लिए नवीन नलकूप खनन करवाए जाने, सिंहस्थ 2028 के अन्तर्गत बस स्टेंड पर विकास कार्यो को लेकर डीपीआर बनाए जाने, नगर परिषद द्वारा नगरवासियों से वसूले जाने वाले विभिन्न प्रकार के करो को लेकर विचार विमर्श किया गया। परिषद की दुकानो के नामांतरण को स्वीकृति व भवनो तथा प्लाटो के नामांतरण को लेकर भी स्वीकृति प्रदान की गई।
इस अवसर पर पार्षद इबाउल्ला खांन, नईम अहमद मेव, प्रदीप सोनी, राकेश कानुडिया, स्नेहा युगल किशोर परमार, प्रेम बेन ईश्वर सिंह कावल, रेखा दिलीप जैन, कल्पना जितेन्द्र सांवला, मीना पवन शर्मा, टोनी शेख व नगर परिषद के इंजीनियर अरूण गोड व अरिवंद बघेल, लेखापाल जमील खांन मोजूद रहे।