सुसनेर। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शिवशक्ति कावड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में सावन माह के दौरान अतिप्राचीन पांडवकालीन पँचदेवलिया (पंचदेहरिया) महादेव का जलाभिषेक करने 17 अगस्त को 10 वी कावड़ व कलश यात्रा सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से निकाली जाएगी। इसको लेकर शुक्रवार की रात्रि में सुमन मैरिज गार्डन में समिति व नगरवासियों की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें इस यात्रा को लेकर व्यवस्थाए जुटाने को लेकर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारीया सोपी गई।
आपको बता दे कि यहां यात्रा सुसनेर क्षेत्र का महोत्सव होता है और आगर मालवा जिले की सबसे बड़ी यात्रा होती है। जो कि विगत 9 वर्षों से सावन के पवित्र माह में निकाली जा रही है इस वर्ष यह यात्रा अपने 10 वे वर्ष में प्रवेश करने जा रही है। इस यात्रा में हाथी घोड़ा पालकी और आकर्षक झांकियों का कारवा लिये हजारों श्रद्धालु आस्था रूपी कावंड़ को अपने कंधों पर उठाए तो महिलाएं जल से भर कलश सिर पर लिए शामिल होकर शहर से 10 किलोमीटर दूर अतिप्राचीन पंचदेवलिया महादेव मन्दिर पहुचकर क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना को लेकर जलाभिषेक करते है।