Search
Close this search box.

November 15, 2024 4:54 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: कंठाल नदी उफान पर आने से बामनियाखेड़ी मार्ग की पुलिया पर बंद हुआ आवागमन, नप ने लगाए बेरिकेड्स लगाकर तैनात किए कर्मचारी, सीएमओ ने किया निरीक्षण

सुसनेर। मौसम विभाग के रेड अलर्ट के चलते शनिवार को भारी बारिश के कारण नगर की कंठाल नदी उफान पर आ गई जिसके कारण मेला ग्राउन्ड स्थित बामनियाखेड़ी मार्ग की पुलिया पर पानी होने के कारण आवागमन बंद ही गया साथ ही नदी के बीच में स्थित महादेव घाट भी जलमग्न हो गया। उसके बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार करने लगे तो नप ने पुलिया के दोनों छोर पर हादसों को रोकने के लिये बेरिकेड्स लगाकर कर्मचारियों की तैनाती कर दी। साथ ही कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह व एसडीएम मिलिंद ढोके के निर्देश पर सीएमओ ओपी नागर ने कर्मचारियों के साथ निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा भी लिया। उनके साथ नगर परिषद के स्वच्छता प्रभारी अखलाक अहमद खांन, प्रभारी लेखा पाल जमील उर रहमान, प्रभारी मेट हरिचंद कालोसिया, अहसान खान, गुमान कलोसिया, व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

इस दोरान सीएमओ ने आम जन से कंठाल नदी की पुलिया पर पानी होने की स्थिति में पुलिया को पार नहीं करने की अपील भी की। वही तेज बारिश के चलते क्षेत्र के अधिकांश नाले भी उफान पर आ गए। कई इलाको के नीचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति भी बनी। भारी बारिश के कारण नगर के कुछ निजी स्कूलो ने विद्यार्थियो के हित में अवकाश भी घोषित किया। आपको बता दे की 2 साल में पहली बार कंठाल नदी शनिवार को उफान पर आई। वही इस तेज बारिश से नगरवासियो और किसानो की चेरहे पर खुशी छा गई क्यों की इस वर्ष अभी तक झमाझम बारिश नहीं हुई थी। अभी तक सुसनेर में 10 इंच के लगभग बारिश दर्ज की गई है।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!