सुसनेर- नगर के अंग्रेजी माध्यम सीबीएसई स्कूल श्री संस्कार पब्लिक स्कूल के बच्चो द्वारा आज नांदना स्थित स्कूल परिसर में ग्रीन् डे का आयोजन किया गया। हरे कपड़ो में स्कूल पहुंचे बच्चों में पेड़ो के महत्व बताते हुवे अधिक से अधिक वृक्ष लगाने एवं पेड़ो को नही कटने देने का संकल्प लिया गया।
उक्त जानकारी देते हुवे संस्था के संचालक विपिन लड्डा ने बताया की आज स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चो द्वारा स्कूल परिसर मे वृक्षारोपण किया तथा 1100 पौधे लगाने का संकल्प स्कूल के बच्चो एवं स्टाफ द्वारा लिया गया। स्कूल द्वारा नई शुरुआत करते हुवे स्कूल मे पड़ने वाले प्रत्येक बच्चो के जन्मदिवस पर भी एक एक पौधा लगाने का प्रण लिया गया। कार्यक्रम के तहत स्कूल के बच्चो द्वारा पर्यावरण को बचाने हेतु आकर्षक डांस प्रस्तुतिया भी दी गई थी। इसके साथ ही नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा तरह तरह की फेंसी ड्रेस का प्रदर्शन भी किया। हरे भरे पेड़, हरे फल, हरी सब्जियों की वेशभूषा में आये बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। वही स्कूल के बच्चो का द्वारा गो ग्रीन की आकर्षक आकृति भी तैयार की।