सुसनेर। आगर मालवा जिले के सुसनेर में नगर परिषद द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह के दौरान श्री संस्कार पब्लिक स्कूल सीबीएसई के बच्चों को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
दरअसल 11 अगस्त को शिवशक्ति कावड़-कलश यात्रा समिति के द्वारा श्री मनकामनेश्वर महादेव मंदिर से पँचदेवलिया महादेव को जल अर्पित करने कावड़ व कलश निकाली गई थी जिसमे श्री संस्कार पब्लिक स्कूल सीबीएसई के बच्चों द्वारा आकर्षक झांकी प्रस्तुत की गई थी जिसके फलस्वरूप उन्हें समिति एवं नप के द्वारा ₹5100 की राशि प्रदान कर प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया है।
इसी आयोजन में SRG स्कूल द्वारा झांकी प्रस्तुत करने पर द्वितीय पुरस्कार के रूप में ₹3100 व तृतीय पुरस्कार के रूप में सरस्वती शिशु मंदिर को ₹2100 व श्री आस्था अकेडमी स्कूल और श्री अक्षपाद स्कूल के बच्चों को झांकी प्रस्तुत करने पर 1100-1100 रुपये की राशि से सम्मानित किया गया है।