राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। सावन माह खत्म होने के बाद अब आज मंगलवार से भादौ मास की शुरूआत हो गई है। और इसी भादौ मास के प्रथम सोमवार पर 26 अगस्त को नगराधिपति नीलकंठेश्वर और औंकारेश्वर महादेव नगर भ्रमण पर निकलेंगे। देवाधिदेव इस दिन फूलो से सजी पालकी में शाही ठाठ-बाट के साथ अपनी प्रजा का हाल जानेंगे। इस दिन नगरवासी पलक पावडे बिछाकर शाही सवारी व महादेव का स्वागत कर पूजा अर्चना करेंगे। इसकी तैयारीयों को लेकर शिवभक्त मंडल एवं भक्तो के द्वारा तैयारीयां शुरू कर दी गई है।
आपको बता दे की शहर की इस प्राचीन परम्परा का यह 61 वां वर्ष है। 61 वें वर्ष में तीनो लोको के नाथ हमारे शहर में आधुनिक संसाधनो की चाकाचौंंध के साथ नगर भ्र्रमण करेंगे। वेसे तो नगरवासी पूरे श्रावण मास ही शिव की भक्ति में रमें रहे और इस वर्ष तो उन्है सावन के पांचो सोमवार के अलावा दो-दो कावड-कलश यात्राओ में भी धार्मिक लाभ लेने का अवसर पर प्राप्त हुआ है और अब भादौ मास के प्रथम सोमवार पर शाही सवारी के साक्षी भी नगरवासी बनेंगे। शाही सवारी को लेकर शिव भक्त मंडल के सदस्यो व नगरवासियों के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके शाही सवारी में शामिल होने की अपील आमजन से की जा रही है।