राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। गणेश उत्सव पर्व के चलते शहर भर में जगह-जगह आकर्षक भव्य और दिव्य पंडाल गणेशोत्सव समितियों के द्वारा सजाए गए है जिसमे प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश विभिन्न स्वरूपों में विराजमान किये है। कही पर भगवान गणेश राजा के रुप में तो कही पर महाराजा के रूप में भक्तों के दर्शन दे रहे है। आज हम आपको शहर के गली मोहल्लों में सजाए गए पंडालों में विराजे भगवान के गणेश जी की विभिन्न प्रतिमाओं के दर्शन करवा रहे है। गणेश उत्सव के चलते एक और जहा नगर के प्रथम पूज्य बड़ा गणपति का आकर्षण श्रृंगार किया जा रहा है तो वही मठ मन्दिर वाले खेड़ापति हनुमानजी भी गजानन बने हुए है। प्रतिदिन बड़ी सँख्या में श्रद्धालु भगवान गणेश जी के दर्शन करने पहुंच रहे है।