राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। किसानों की मांगों को लेकर कांग्रेस न्याय यात्रा निकालेगी। कल रविवार को ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा। कांग्रेस विधायक भैरो सिंह बापू ने बताया कि किसानों के सोयाबीन का भाव 6000 से 7000 रुपए प्रति क्विंटल करने तथा भारी भरकम बिजली बिल को कम करने तथा प्रदेश में हो रहे भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांगों को लेकर रविवार को सुबह 11 बजे नलखेड़ा मां बगलामुखी से तिरंगा यात्रा के साथ ट्रैक्टर रैली की शुरुआत होंगी जो प्रमुख मार्गों से होती हुई सुसनेर मिडिल स्कूल ग्राउंड पहुंचेगी, जहां पर दोपहर 12 ज्ञापन दिया जाएगा।
मिडिल स्कूल ग्राउंड मे तैयारियां शुरू हो गई है। यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, प्रदेश प्रभारी जितेंद्र भंवरसिंह, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, प्रदेश यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मित्येंद्र दर्शन सिंह, कमलनाथ सरकार पूर्व मंत्री सहित अनेक कांग्रेस विधायक उपस्थित रहेंगे। शुक्रवार को मिडिल स्कूल ग्राउंड का कांग्रेस पदाधिकारियों के द्वारा निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर राणा चितरंजन सिंह, पूर्व शहर व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशिक हुसैन बोहरा व कांग्रेस पार्षद आदि उपस्थित रहे।