Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:44 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: सोयाबीन के दाम 6000 करने की मांग, कांग्रेस ने निकाली न्याय यात्रा, ट्रैक्टर रैली से दिखाई ताकत

सुसनेर में हुआ आमसभा का आयोजन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को सौपा ज्ञापन

राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। कांग्रेस ने सोयाबीन के समर्थन मूल्य को 6000 रुपए करने की मांग को लेकर रविवार को सुसनेर विधानसभा में विधायक भैरोसिंह परिहार बापू के नेतृत्व में किसान न्याय यात्रा निकालकर किसानों की आवाज उठाई। इस दौरान नलखेडा से लेकर सुसनेर तक 25 किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य मध्य प्रदेश सरकार पर सोयाबीन के दामों में वृद्धि का दबाव बनाना था। कांग्रेस नेताओं ने इस मौके पर बीजेपी सरकार पर किसानों से अत्याचार करने का आरोप लगाया। कांग्रेस की रैली की शुरुआत नलखेडा से की गई जिसका समापन सुसनेर के मीडिल स्कूल ग्राउंड में हुआ।

यहा सभा का आयोजन किया गया। जिसको प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सम्बोधित करते हुएं भाजपा सरकार को आढे हाथो लिया और कहां की आज जो कृषि मंत्री है उन्होने किसानो की आय को दोगुना करने का वादा किया था उल्टे घट गई। यह प्रदेश माफियाओ का प्रदेश बन गया है। जिलों में जिन अधिकारीयो की पोस्टिंग की गई उनका नार्को टेस्ट करवा दो, यदी में गलत हुआ तो कार्रवाई करो, नहीं तो सीएम मोहन यादव जी को इस्तिफा देना चाहिए।

उन्होने कहा की लाडली बहनो काे 3 हजार दिये जाने का वादा किया था किसी को नहीं दिये। महाराष्ट्र में चुनाव है तो बीजेपी ने घोषणा की हम एमएसपी पर सोयाबीन खरीदेंगे वो भी 4800 में और कहां की राज्य सरकार कहेगी तो हम स्वीकार करेंगे। इन्होने दो दिन पहले जो बाहर से सोयाबीन का किचन आईल आता था उस पर टैक्स बढा दिया ताकि सोयाबीन महंग हो जाए, लेकिन 10 साल से आप इस आॅइल को बाहर से क्येां मंगवाते रहे। इतने सालो तक किसानो का नुकसान होता रहा इसका दोषी कोन शिवराजसिंह चोहान है भाजपा पार्टी है। ये आॅइल लाता कौन था अडानी एग्रो और उसी को बाबा रामदेव भी बेच रहे है। जिन्होने कहां थी कालाधन आपके घर पहुंचा रहे थे। उन्ही बाबा रामदेव ने बाहर से ऑइल मंगवाया और सोयाबीन सस्ती की। अंत में उन्होने गेहूू के दाम 3 हजार व सोयाबीन के दाम 6000 प्रति क्वींटल करने की मांग करते हुएं कांग्रेस के द्वारा आंदोलन जारी रखने की बात कही।

इन्होने भी किया सभा को सम्बोधित

सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव, किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, युवक कांग्रेस प्रदेध अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद नारायणसिंह आमलाबे, तराना विधायक महेश परमार, महिदुपर विधायक दिनेश जैन बौस, आगर के पूर्व विधायक विपीन वानखेडे ने सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शहर कांग्रेस अध्यक्ष आशीष त्यागी ने किया और आभार सुसनेर विधायक भैरोसिंह परिहार बापू ने माना। इस अवसर पर बडी संख्या में किसान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता तथा सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी मौजूद रहा।

पेसे लेकर जिन अधिकारीयो की पोस्टिंग की उनका नार्को टेस्ट करवा दो, गलत पाए गए तो सीएम इस्तिफा दे- प्रेसवार्ता में जीतू पटवारी ने कहां

सभा के बाद प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहां की पेसे लेकर के जिन अधिकारीयो की जिलों में पोस्टिंग की गई है उनका नार्को टेस्ट करवा दो, यदी मेरे आरोप गलते सिद्ध हुएं तो में माफी मांगने को तैयार हु, लेकिन यदि मेरे आरोप सही हुऐं तो मोहन यादव जी आपको इस्तिफा देना चाहिए। उन्होने कहां की यह प्रदेश माफियाओ का प्रदेश बन गया है। खनिज, भुमाफिया, शराब माफिया सर चढकर बाेल रहा। वल्लभ भवन दलालो और भ्रष्टाचार का अड्‌डा है। उन्होने कहां की यदि भ्रष्टाचार बंद नहीं होता है, 6000 का दाम नहीं होता है तो सदन के पहले ही दिन कांग्रेस का कार्यकर्ता और किसान भाेपाल में वल्लभ भवन और विधानसभा का घैराव करेंगा।  

राज्यपाल के नाम एसडीएम को सोपा ज्ञापन

प्रदेश के किसानो की सोयाबीन को समर्थन मूल्य पर 6000 प्रति क्वींटल की दर से खरीदने तथा बडे हुएं बिजली के दाम को कम करने की मांग को लेकर सभा के पश्चात मीडिल स्कूल ग्राउंड में राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन कांग्रेस नेताओ के द्वारा एसडीएम मिलिंद ढोके को सोपा गया। इस दोरान तहसीलदार विजय सेनानी, नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी, थाना प्रभारी केसर राजपूत व बडी संख्या में पुलिस बल भी तैनात रहा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!