राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। आगर मालवा जिले के सुसनेर में आज शनिवार को कलश यात्रा निकालकर के कंठाल नदी किनारे स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मठ मंदिर में स्वर्ण कलश प्रतिष्ठा व पंचकुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ किया गया। सुबह 11 बजे श्री राम मंदिर धर्मशाला से विधिवत पूजन कर कलश यात्रा की शुरुआत की गई। जो नगर के प्रमुख मार्ग शुक्रवारिया बाजार, सराफा बाजार, इतवारीया बाजार से होते हुए मठ मन्दिर पहुंची। यहा स्वर्णकलश की पूजा कर आरती करने के पश्चात पंचकुंडीय महायज्ञ की शुरूआत की गई। कलश यात्रा में बडी सँख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए शामिल रही। कलश यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से नगरवासियों के द्वारा स्वागत भी किया गया। इस अवसर पर नगर के जनप्रतिनिधियों के साथ मंदिर समिति के सदस्य व श्रद्धालुजन भी मोजूद रहे।