सुसनेर। मालवा का पीला सोना कहे जाने वाले सोयाबीन फसल की आवक अब सुसनेर की कृषि उपज मंडी में शुरू हो गई है। इस सीजन में जिन किसानो ने बारिश से पूर्व ही अपनी फसले खेतो में से काट ली थी वे किसान अब उसे बेचने के लिए आगर रोड पर संचालित कृषि उपज मंडी में बेचने के लिए पहुंच रहे है।
इसके चलते प्रतिदिन कृषि उपज मंडी में हजारो बारीयो की आवक हो रही है। 3 दिवसीय अवकाश के बाद मंगलवार की दोपहर जब मंडी में पहली पाली की नीलामी प्रक्रिया की शुरूआत स्थानीय लाइसेंस धारी गल्ला व्यापारीयों के द्वारा की गई तो यहां पर दर्जनो भर विभिन्न ग्रामो के किसान टैक्टर व पिकअप वाहनो के जरीए अपनी फसल बेचने के लिए मंडी पहुंचे।
इस दोरान मंडी प्रशासन के द्वारा 3 हजार बोरीयो की आवक एक ही दिन में दर्ज की गई। इसके चलते 4325 रुपये प्रति क्वींटल के अधिकतम भाव से सोयाबीन की फसल की खरीदारी लाइसेंसधारी ग़ल्ला व्यापारियों द्वारा की गई। पूरे मंडी परिसर में किसानो की सोयाबीन की उपज से भरे वाहनो की रेलमपेल मची रही।
आपको बता दे की सुसनेर की कृषि उपज मंडी में 17 से भी अधिक लाइसेंसधारी गल्ला व्यापारी है जो हर सीजन में किसानो की फसलो की बोली लगाकर के फसलो की खरीदारी करते है। अभी आवक आना शुरू हुई है अब दिन प्रतिदिन यहां पर उपज की आवक बडने के साथ ही मंडी की आय में भी बढोतरी होगी। जिससे मंडी प्रशासन को आर्थिक रूप से लाभ भी प्राप्त होगा।