Search
Close this search box.

November 15, 2024 12:29 pm

Search
Close this search box.

मंडी में आने लगी पीले सोने की आवक, 4325 के भाव से बिकी सोयाबीन

सुसनेर। मालवा का पीला सोना कहे जाने वाले सोयाबीन फसल की आवक अब सुसनेर की कृषि उपज मंडी में शुरू हो गई है। इस सीजन में जिन किसानो ने बारिश से पूर्व ही अपनी फसले खेतो में से काट ली थी वे किसान अब उसे बेचने के लिए आगर रोड पर संचालित कृषि उपज मंडी में बेचने के लिए पहुंच रहे है।

इसके चलते प्रतिदिन कृषि उपज मंडी में हजारो बारीयो की आवक हो रही है। 3 दिवसीय अवकाश के बाद मंगलवार की दोपहर जब मंडी में पहली पाली की नीलामी प्रक्रिया की शुरूआत स्थानीय लाइसेंस धारी गल्ला व्यापारीयों के द्वारा की गई तो यहां पर दर्जनो भर विभिन्न ग्रामो के किसान टैक्टर व पिकअप वाहनो के जरीए अपनी फसल बेचने के लिए मंडी पहुंचे।

सुसनेर की खबरों एवं समाचार के लिए संपर्क करें 81096 99357

इस दोरान मंडी प्रशासन के द्वारा 3 हजार बोरीयो की आवक एक ही दिन में दर्ज की गई। इसके चलते 4325 रुपये प्रति क्वींटल के अधिकतम भाव से सोयाबीन की फसल की खरीदारी लाइसेंसधारी ग़ल्ला व्यापारियों द्वारा की गई। पूरे मंडी परिसर में किसानो की सोयाबीन की उपज से भरे वाहनो की रेलमपेल मची रही।

आपको बता दे की सुसनेर की कृषि उपज मंडी में 17 से भी अधिक लाइसेंसधारी गल्ला व्यापारी है जो हर सीजन में किसानो की फसलो की बोली लगाकर के फसलो की खरीदारी करते है। अभी आवक आना शुरू हुई है अब दिन प्रतिदिन यहां पर उपज की आवक बडने के साथ ही मंडी की आय में भी बढोतरी होगी। जिससे मंडी प्रशासन को आर्थिक रूप से लाभ भी प्राप्त होगा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!