Search
Close this search box.

December 12, 2024 3:53 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: हरित कुंभ 2025: सुसनेर से प्रयागराज जाएंगे 500 थैले और थाली

एक थैला एक थाली अभियान का किया शुभारंभ, मूर्त रूप देने के लिए टोलियों का किया गठन, पर्यावरण संरक्षण का किया आह्वान

राकेश बिकुन्दिया, सुसनेर। जनवरी 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस बार का यह कुंभ प्लास्टिक मुक्त कुंभ हो यह संकल्प संत समाज ने लिया है और इसी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी कार्य कर रहा है। शताब्दी वर्ष में संघ पंच परिवर्तन में से एक मुख्य बिुंद पर्यावरण संरक्षण को लेकर भी पूरे वर्ष भर कार्य कर रहा है। हरित कुंभ 2025 को लेकर संघ के स्वयंसेवको ने तैयारीयां शुरू कर दी है। इसे लेकर गत रात्रि में नवीन बस स्टेंड के समीप स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर से 500 थैले और थाली प्रयागराज महाकुंभ में भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। ताकि प्लास्टिक वाला कचरा कुंभ में कम या न के बराबर हो।

बैठक में मौजूद सदस्यों ने बताया कि प्रयागराज कुंभ में सम्पूर्ण हिन्दू समाज अपनी भागीदारी करने वाला है। देश-विदेश से 40 करोड़ श्रद्धालु वहां पहुंचने वाले हैं। 45 दिन तक चलने वाले इस कुंभ में प्लास्टिक की वजह से करीब 40 हजार टन कचरा उत्सर्जित होने का अनुमान है। इससे पर्यावरण को नुकसान होगा जो चिंता का विषय है। शासन-प्रशासन अपने स्तर पर कार्य करेगा लेकिन हम अपने स्तर पर कैसे इस कचरे को रोक या कम कर सके इसे लेकर एक थाली, एक थैला अभियान चलाया है। इसके तहत थाली और थैला एकत्रित कर प्रयागराज भेजे जाएंगे। जिन्हें वहां बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर कुंभ में आने वाले यात्रियों को दिया जाएगा। जिससे वे भोजन इसी थाली में करें और सामग्री थैले में रखें। इससे महाकुंभ को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकेगा। इस महान संकल्प में अपने शहर का भी योगदान हो इसी उद्देश्य को लेकर बैठक भी आयोजित की गई है।

बैठक में प्रयागराज से आए पत्रक का किया विमोचन

बैठक में प्रयागराज से आए पत्रक का विमोचन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवको ने कार्य योजना बनवाई व इस कार्य के लिए विभित्र टोलियां भी गठित कीं। बैठक में सभी ने आह्वान किया कि पर्यावरण संरक्षण गतिविधि महाकुंभ को प्लास्टिक के कचरे से बचाने के लिए एक थाली और एक थैला अभियान में सहयोग कर इस पवित्र कार्य में अपना योगदान दें।

टोलियों का किया गठन

इस अभियान को मुर्तरूप देने के लिए संघ के द्वारा बस्ती सह योजना तैयार की गई है। घट पद्धति के अलावा दो टोलियों का भी गठन किया गया है। जो की केशव बस्ती व माधव बस्ती में जागरूकता अभियान चलाएगी। जिसमें शामिल टोलियां घर-घर जाकर रहवासियों को हरित महाकंुभ 2025 के लिए जागरूक पर्यावरण संरक्षण का आह्वान करेंगे।

#प्रयागराज_महाकुम्भ_2025
हरित कुम्भ – एक थैला, एक थाली…!

#हरित_कुंभ
#एक_थैला_एक_थाली
#Harit_Kumbh
#प्रयागराज

 

 

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!