Search
Close this search box.

November 15, 2024 1:10 pm

Search
Close this search box.

सुसनेर: मोड़ी का उपस्वास्थ्य केंद्र का नवीन भवन 1 साल बाद भी शुरू नही, चीफ़ BMO बोले जल्द शुरु करेंगें

राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। समीपस्थ ग्राम मोडी में उपस्वास्थ्य केन्द्र का नवीन भवन मोखमपुरा मार्ग पर 49 लाख रूपये की बनकर के तैयार हो गया है। इसको एक साल का समय भी बीत चुका है लेकिन उसके बाद भी इस भवन मे इसका संचालन शुरू नहीं किया जा रहा है।जिसके कारण ग्रामीण अंचल के लोगो को इस भवन में मिलने वाली पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर जब हमने चीफ बीएमओ डॉक्टर राजीव बरसेना ने बात की तो उन्होने कहां की नवीन भवन ग्राम आबादी से कुछ दूरी पर है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयो की सुरक्षा सम्बंधी समस्याएं आ रही है। नवीन भवन में उपस्वास्थ्य केन्द्र का संचालन जल्द से जल्द शुरू कर दिया जाएगा। इसको लेकर सीएचओ को निर्देष दे दिए गए है।


क्या है नवीन भवन में सुविधाएं

वर्तमान में प्राथमिक सहकारी संस्था मोडी के समीप पुराने भवन के एक कमरे में यह उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित किया जा रहा है। नवीन भवन में तमाम सुविधाओ के साथ स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयो के रहने की व्यवस्था भी है। साथ ही मरीजो को उपचार करने के लिए अलग से कक्ष बना हुआ है। डॉक्टरो के लिए अलग कक्ष बनाए गए है। किन्तु नवीन भवन में संचालन शुरू नहीं होने से लोगो को सुविधाएं नहीं मिल पा रही है।

उपस्वास्थ्य केन्द्र में सामने आई एक्सपायर्ड हो चुकी दवाईयां

मंगलवार को ग्राम पंचायत मोडी के उपस्वास्थ्य केन्द्र में पहुंची हमारी टीम को एक्सपायर्ड हो चुकी कुछ दवाईयां रेक में जमी हुई मिली। जिस रेक से दवाईयां वितरित होती है। उस रेक में आयरन तथा कैल्शियम से जूडी दवाईयां जो की गर्भवती महिलाओं को देने के उपयोग में आती है वह रेक में मोजूद थी। इस सम्बंध में सीएचओ शीनम खांन से पुछा गया तो उन्होने कहां की इसे हटाने का अधिकार हमें नहीं है। हमारे प्रतिनिधि ने सीधे उपस्वास्थ्य केन्द्र से ही मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर राजीव बरसेना को सुचना दी उसके बाद सीएचओ को फोन पर ही एक्सपायर्ड हो चुकी दवाईयो को तुरंत रेक से हटाकर जमीन में गड्डा खोदकर उसे गाड देने के निर्देश दिए।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!