सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में प्राचार्य डॉ.जी.सी. गुप्ता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड- रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में विश्व एड्स जागरूकता सप्ताह अधिकारों की राह अपनाएँ : मेरा स्वास्थ्य, मेरा अधिकार थीम पर मनाया गया।
दिनांक 6 ,दिसंबर 2024 को सुसनेर अस्पताल के आईसीटीसी परामर्श दाता मनीष जी द्वारा छात्र-छात्राओं तथा एनएसएस स्वयंसेवकों को एड्स जागरूकता संबंधी विशेष जानकारी दी गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं को एड्स जागरूकता संबंधी पर्चे वितरित किए गए। तत्पश्चात विद्यार्थियों तथा प्राचार्य डॉ गुप्ता के साथ स्टॉफ सदस्यों ने एड्स सिंबॉल की आकृति बनाकर जागरूकता संदेश दिया।
रामकुमार अंजोरिया, काशीराम प्रजापति, राजकमल नर्गेश का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ.आर व्ही गुप्ता, आकांक्षा श्रीवास्तव, डॉ रेखा चंद्रपाल, सीमा मुवेल, श्रद्धा पांडे, मुकेश कुमार दांगी, मनोज कुमार दुबे, लैब टेक्नीशियन भारती आदि उपस्थित रहे। जानकारी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं रेड – रिबन क्लब प्रभारी सहायक प्राध्यापक रमेश जमरा ने दी।