Search
Close this search box.

April 19, 2025 9:15 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: जनकल्याण पर्व: जनपद में कलेक्टर ने ली बैठक, तेज हुई CM के दौरे की तैयारी…

जनकल्याण पर्व में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहीयों को लाभ पहुंचाने का प्रयास करे- कलेक्टर
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान को लेकर कलेक्टर ने ली जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक विभागों की बैठक, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
20 को मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भी की चर्चा, कलेक्टर ने की अधिक से अधिक सँख्या में शामिल होने की अपील


राकेश बिकुन्दीया, सुसनेर। प्रदेश सरकार द्वारा एक साल का कार्यकाल पूरा होने पर मध्यप्रदेश में जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है। सरकार के 15 दिन के इस जनकल्याण पर्व में आम नागरिकों की बुनियादी जरूरतों से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। बाकायदा शिविर के माध्यम से इन समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। जनकल्याण पर्व को लेकर तथा 20 दिसम्बर को सम्भावित सीएम के दौरे को लेकर सोमवार की दोपहर में 2 बजे आगर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने जिला प्रशासन के अमले के साथ तहसील रोड पर स्थित सुसनेर जनपद पंचायत के सभाकक्ष में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग-अलग बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि 11 से 26 दिसम्बर तक जनकल्याण पर्व मनाया जा रहा है, इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा हितग्राहीयो को लाभ पहुंचाने का प्रयास करे।

उन्होने कहां की इस अभियान के तहत वार्डो व गांवो में शिविर आयोजित किये जा रहे है। जिसमें आयुष्मान कार्ड, संपत्ति कर, बिल्डिंग परमिशन, आधार कार्ड व 76 से अधिक सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ आपकी सरकार आपके द्वार आकर देगी। इस अभियान में 34 हितग्राही मूलक योजनाओं, 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं और 63 सेवाओं का लाभ पात्र व्यक्तियो को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कार्य किया जा रहा है। उसके बाद सभी विभागों के अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों को योजना से अवगत भी कराया और इनका लाभ कैसे लिया जा सकता है इसकी जानकारी भी दी।

कलेक्टर ने कहा कि अभियान का उद्देश्य केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा आधारभूत स्तम्भ युवा, नारी, किसान तथा गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये दृढ़संकल्पित होकर प्रयास किया जाना है तथा भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं एवं सेवाओं में शत्-प्रतिशत सैचूरेशन लाना है। जनकल्याण अभियान के साथ ही राजस्व महाभियान-3 भी संचालित होगा, जिसमें राजस्व संबंधी प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ हरसिमरनप्रीत कौर, एडीएम आरपी वर्मा, एसडीएम सर्वेश यादव, तहसीलदार विजय सेनानी, जनपद सीईओ राजेश शाक्य व विभिन्न शासकीय विभागो के अधिकारी-कर्मचारीगण मौजूद रहे।


कलेक्टर व भाजपा जिलाध्यक्ष ने की उमरीया सोलर पार्क के लोकापर्ण में सहभागीता करने की अपील

20 दिसम्बर को मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के संभावित दोरे को लेकर जिला कलेक्टर राघवेन्द्रसिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष चिंतामण राठौर ने सभी जनप्रतिनिधियो से अपील करते हुएं कहां की हमारे सुसनेर विकासखंड के ग्राम उमरीया में 350 मेगावाट के सोलर पार्क का लोकापर्ण सीएम के हाथो के किया जा रहा है। इस लोकापर्ण समारोह में अधिक से अधिक संख्या में सहभागीता करना चाहिए। साथ ही हमारे साथ ही हमारे क्षेत्र की जनता को भी सीएम से मिलने का अवसर प्राप्त होगा। इस दोरान कलेक्टर ने सीएम के दोरे को लेकर की जा रही तैयारीयों से भी जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!