नलखेडा। आज बुधवार को उज्जैन लोकायत पुलिस द्वारा आगर जिले के नलखेड़ा थाने पर एक सब इंस्पेक्टर को ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ ट्रैप किया गया है, बता दे कि सब इंस्पेक्टर फरियादी से उसकी नाबालिक लड़की के गुमशुदगी के मामले में रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसमें उनके द्वारा ₹10000 की मांग की गई थी, जिस पर फरियादी ने पहली किस्त के रूप में सब इंस्पेक्टर को ₹5000 दिए थे। इस दौरान लोकायुक्त पुलिस ने सब इंस्पेक्टर को ट्रैक कर लिया।
बता दे कि फरियादी प्रेमचंद पिता रूगनाथ जी, पता वार्ड नंबर 10 नलखेड़ा जिला आगर ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी कि, आगर जिले के नलखेड़ा थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नानूराम बघेल उनसे उनकी पुत्री की गुमशुदगी के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हेतु ₹10000 की मांग कर रहे थे। शिकायत का सत्यापन लोकायुक्त प्रभारी एसपी राकेश पाठक द्वारा डीएसपी सुनील तालान से कराए तो शिकायत सहित पाई गई थी, इस पर से आज दिनांक 18/12/24 को ट्रैप दल का गठन किया गया। नलखेड़ा थाने के परिसर में जैसे ही कार्यवाहक उपनिरीक्षक ने रिश्वत की राशि की पहली किश्त 5000 रूपये आवेदक से प्राप्त की। तो थाने के आसपास तैनात ट्रैप दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया। और थाना नलखेड़ा परिसर में ले गए जहां पर कार्यवाही अभी जारी है। ट्रेप दल ने डीएसपी सुनील तालान, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, नीरज राठौर, श्याम शर्मा उपस्थिति रहे।
