योगेंद्र मकवाना नलखेड़ा। नगर में स्थित विश्व प्रसिद्ध पीतांबरा सिद्धपीठ मां बगलामुखी मंदिर में यज्ञशाला में खंडित हवन कुंडों पर करवाये जा रहे हवन – अनुष्ठान नामक शीर्षक से सोमवार को प्रमुखता से समाचार प्रकाशन के बाद माँ बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति द्वारा खंडित हवन कुंडों को ठीक करवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी मंदिर पर स्थित यज्ञशाला में मंदिर प्रबंध समिति द्वारा हवन – अनुष्ठान करने वाले भक्तों से हवन कुंड का किराया वसूला जाता है। बावजूद इसके कई महीनों से धार्मिक मान्यताओं के विपरीत खंडित हवन कुंडों पर हवन – अनुष्ठान करवाये जा रहे थे। जिससे भक्तों की धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही थी।
इसी को लेकर सोमवार को प्रमुखता से समाचार प्रकाशन के बाद मंगलवार को मंदिर प्रबंध समिति द्वारा खंडित हवन कुंडों को ठीक करवाने का कार्य प्रारंभ किया गया है।
गौरतलब है कि सोमवार को समाचार प्रकाशन के बाद कई कर्मकांडी पंडितों के साथ ही अन्यत्र स्थानों से आये भक्तों जिनके द्वारा हवन – अनुष्ठान करवाना था, इस संबंध में पत्रकारों के समक्ष मंदिर परिसर में व्याप्त अन्य अव्यवस्थाओं के साथ ही खंडित हवन कुंड पर हवन – अनुष्ठान करवाने को लेकर मंदिर समिति व प्रशासन के खिलाफ मुखर हुवे थे।