Search
Close this search box.

April 19, 2025 9:10 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर पूर्व विधायक राणा ने विजेता टीम को ट्राफी ओर पुरुस्कार भेंट किया

सुसनेर। स्थानीय मिडिल स्कूल ग्राउंड में चार दिवसीय पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्गीय राणा यशवंतसिंह की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह के मुख्य आतिथ्य में विजेता ओर उप विजेता टीमो को ट्राफी ओर पुरुस्कार वितरण कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुसनेर भाजपा मंडल अध्यक्ष सजनसिंह कलारिया ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जैन खुपवाला, वरिष्ठ कांग्रेस नेता इरशाद मोहम्मद कुरेशी, मोड़ी भाजपा मंडल अध्यक्ष बजरंग पाटीदार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, पार्षद राणा जयदीपसिंह एवं टोनी शेख, पार्षद प्रतिनिधि जितेंद्र सांवला, अर्जुन जादमे, ईश्वरसिंह कांवल एवं युगलकिशोर परमार, शैलेंद्र सिंघई, पूर्व पार्षद मुकेश चौधरी, पूर्व जन भागीदारी समिति अध्यक्ष गोविंदसिंह लोलकी, पूर्व पार्षद सादिक लाला, पूर्व सरपंच दौरान खान, गिरजाशंकर श्रीवास्तव, जावेद कुरेशी, इरशाद मंसूरी आदि थे। ऊक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ भी सोमवार को पूर्व विधायक राणा ने टॉस उछाल कर किया गया था


उक्त टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजक गण हातिम अली बोहरा, नन्ना कुरेशी, जावेद लाला आदि ने जानकारी देकर बताया कि आयोजित स्व. राणा यशवंतसिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 51 हज़ार का पूर्व पार्षद राणा प्रथमपालसिंह की ओर से इस टूर्नामेंट में प्रथम विजेता रही विष्णु इलेवन टीम को दिया गया। द्वितीय पुरुस्कार उप विजेता रही आजम लाला इलेवन टीम आगर को 25 हज़ार रुपये का नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राहुल सिसोदिया की ओर से दिया गया। एवं मैन ऑफ टूर्नामेंट बेस्ट बॉलर का 2100 रुपये का पुरुस्कार युवक कांग्रेस नेता लुकमान कुरेशी की ओर से प्रदान किया गया। मैच की सभी ट्राफी एडवोकेट राणा लवराजसिंह की ओर से दी गयी एवं 1100 रुपये का सांतवा पुरुस्कार बंटी भैया की ओर से दिया गया। प्रतियोगिता के समस्त ट्राफी एवं पुरुस्कार मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह एवं अतिथियों के हाथों विजेता एवं उप विजेता टीम को प्रदान किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक राणा विक्रमसिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता में किसी की हार नही बल्कि हमेशा खेल भावना की जीत होती है। ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करने वाले आयोजक गणों को इसके लिए शुभकामनाये भी उन्होंने देकर कहा कि आपके प्रयासों से आयोजित उक्त चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता से नगरीय एवं ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने में मददगार साबित होगी।
उक्त आयोजित प्रतियोगिता में चार दिन में कुल 16 मैच आयोजित किये गए थे। जिसमें अंतिम दिन विष्णु इलेवन टीम सुसनेर एवं आजम लाला इलेवन टीम आगर के बीच फ़ाइनल मैच खेला गया था। जिसमे विष्णु इलेवन सुसनेर टीम विजेता रही। इस प्रतियोगिता में एम्पायर की भूमिका इरफान जामुनिया ने निभाई एवं चार दिनों तक प्रभावशाली कमेंट्री फैजान बाबा सुसनेर ने कर दर्शकों एवं क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!