सुसनेर। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय सुसनेर में कार्यालय आयुक्त द्वारा प्राप्त पत्र अनुसार प्राचार्य डॉक्टर जी सी गुप्ता के निर्देशन में एक दिवसीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से संबंधित एन. ई. पी. युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम महाविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष से मनोनीत छात्र चैन सिंह आर्य व छात्रा काशवी खान द्वारा दिनांक 20/9/2023 को अग्रणी महाविद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त किया गया था। उसके पश्चात इस कार्यशाला में उक्त युवा सारथी द्वारा स्नातक द्वितीय वर्ष व तृतीय वर्ष से मनोनीत छात्र व छात्राओं, रोहित गुर्जर ,ज्योति सिंहमार, हरिओम सोनी व भूमिका भाटी को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। उक्त प्रशिक्षण कार्यशाला में प्राचार्य सहित महाविद्यालय की नोडल अधिकारी सुश्री आकांक्षा श्रीवास्तव व अन्य शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी महाविद्यालय मीडिया प्रभारी श्री रमेश जमरा ने दी।