Search
Close this search box.

April 19, 2025 9:14 am

Search
Close this search box.

सुसनेर: श्री राम संकीर्तन यात्रा…में दिखे भक्ति के रंग, गुंजा जय सियाराम…!!

अयोध्या में भगवान श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में किया सायं फेरी का आयोजन

राकेश बिकुन्दीया@ सुसनेर। अयोध्या में भगवान श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मंगलवार को सकल हिन्दू समाज के द्वारा सायं फेरी के रूप में श्रीराम संकिर्तन यात्रा निकाली गई। जिसमें बडी संख्या में श्रृद्धालु उमडे। इस यात्रा में भक्ति के अनेक रंग देखने को मिले।

कोई भजनो पर झुमते हुएं नजर आया तो कोई हाथो में भग्वा पताकाए लिए लहराने में लीन नजर आया। महिलाओ के द्वारा रामलाल के भजन गाये जा रहे थे तो कोई स्वागत करने में व्यस्त था। यह सब नजारे श्री राम संकिर्तन यात्रा की सुर्खियां बने हुएं थे।

डीजे के ऊपर भजनो की प्रस्तुति व सियाराम जय-जय सियाराम के जयकारे लगाते हुए युवाओं की टोली शामिल थी मंगलवार की शाम को 6 बजे नगर के श्री राम मंदिर धर्मशाला में विधिवत पूजा अर्चना व आरती के पश्चात गाजे-बाजे के साथ ही इस यात्रा की शुरूआत की गई।

जो नगर के प्रमुख हनुमान छत्री चोक, इतवारीया बाजार, सराफ बाजार, शुक्रवारीया बाजार, स्टेट बैंक चोराहा, हाथी दरवाजा, पुराना बस स्टेंड, पांच पुलिया, सांई तिराहा, डाक बंगला रोड से होते हुएं सिंचाई विभाग स्थित श्री मनकामनेश्वर महोदव मंदिर पहुंची यहां पर महाआरती कर यात्रा का समापन किया गया।

इस अवसर पर बडी संख्या में महिलाएं, बच्चे, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक भी मोजूद रहे। इस यात्रा का जगह-जगह नगरवासियो के द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत भी किया गया। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा।

malwakhabar
Author: malwakhabar

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

error: Content is protected !!