सुसनेर। बुधवार की शाम साढे पांच बजे आगामी त्यौहार होली, रंगपंचमी एवं ईद के मद्देनजर स्थानीय सोयत रोड़ पर स्थित पुलिस थाना परिसर सुसनेर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 13 मार्च को होलीदहन, 14 मार्च को दुलेंडी एवं 19 मार्च को रंगपंचमी सहित रमजान माह में ईद के त्यौहार सहित अन्य विषय सहित आगामी होली एवं रंगपंचमी के पर्व पर मूर्ख सम्मेलन एवं शीतला सप्तमी की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में एसडीओपी देवनारायण यादव, तहसीलदार विजय सेनानी सीएमओ ओपी नागर, नायब तहसीलदार रामेश्वर दांगी एवं थाना प्रभारी केसर राजपूत ने त्यौहार को मनाने की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

साथ ही इन सभी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने की अपील भी की। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री डाक्टर डाक्टर गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष दिलीप जैन सारँगयाखेड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता विष्णु भावसार, पत्रकार संघ अध्यक्ष मांगीलाल सोनी, भाजपा मंडल महामंत्री पवन शर्मा, शहर काजी शफीक मोहम्मद खान, पूर्व पार्षद फ़क़ीर मोहम्मद खान, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशिकहुसैन बोहरा, विष्णु पाटीदार, भाजपा किसान मोर्चा पूर्व मण्डल अध्यक्ष राधेश्याम सूर्यवंशी, डाक्टर सौरभ जैन, दीपक राठौर सहित जनप्रतिनिधीगण मौजूद थें।
इन मुददों पर भी हुई चर्चा
बैठक में मालीपुरा में तोड़े गए शासकीय शौचालय को निजी व्यक्ति द्वारा तोड़े जाने की एफआईआर दर्ज करने, शीतला सप्तमी पर मेला ग्राउंड स्थित शीतला माता मंदिर में लाईट व्यवस्था एवं पूजा के लिए बेरिकेट्स लगाने इसके अलावा दुर्घटना का कारण बनने वाले डॉक बंगला चौराहे पर सड़क के किनारे ठेले वालों को हटानें एवं सर्विस रोड़ को व्यवस्थित करने की मांग भी प्रशासन से की गई।

