आगर-मालवा। नोडल अधिकारी सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन गंभीरता से करें, अपने दायित्वों से संबंधित निर्वाचन आयोग के निर्देशो को अच्छे से पढ़कर उन्हें अमल में लाए, यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह ने विधानसभा निर्वाचन-2023 के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों की बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक लेकर दिए।
कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन में किसी प्रकार की त्रुटी नहीं हो, इसके लिए निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी शासकीय सेवकां को उनके दायित्वों पर गहन प्रशिक्षण दें। उन्होंने निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के मेनपावर का उपयोग कर, कमी की पूर्ति के लिए अन्य जिलों से मेनपावर की पूर्ति के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र भेजे। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि निर्वाचन के लिए उपयोग में आने वाले सभी वाहनों की लॉकबुक का अनिवार्य रूप से संधारण किया जाए। सेक्टर अधिकारी को ईवीएम एवं मतदान के एक दिन पूर्व एवं पश्चात् एवं मतदान दिवस के सभी दायित्वों पर विस्तृत प्रशिक्षण दें।
मतदाता जागरूकता गतिविधि आयोजित करें
कलेक्टर ने कहा कि जिले में मतदाता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक करें। आगामी चुनाव में शत्-प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें, इसके अधिकाधिक स्वीप गतिविधियां संचालित की जाए, खासकर जिन क्षेत्रों में पिछले चुनावों के दौरान कम मतदान हुआ, वहां विशेष ध्यान देकर मतदाताओं को जागरूक करें।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनीषा कौल, एसडीएम आगर सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर किरण बरवडे व सभी नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।