बडौद: नगर के डग मार्ग स्थित जनपद पंचायत के समीप ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट, और मेला ग्राउंड के समीप शासकीय महाविद्यालय भवन का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार सुबह 11:00 बजे वर्चुअल लोकार्पण किया गया मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लाख रुपए की लागत से ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का भवन बनाया गया है डॉक्टर सोनिया रावत द्वारा बताया गया कि भवन बनकर तैयार हो चुका है अब जल्द ही लैब मशीनों को यहां शिफ्ट कर जांच सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी हेल्थ यूनिट का निर्माण होने से अब नागरिकों के लिए जांच की सुविधा और भी सुलभ हो जायेगी इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर सोनिया रावत,डॉक्टर अजहर मुल्तानी,अस्पताल का समस्त स्टाफ व नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सत्यनारायण पटेल आदि उपस्थित रहे। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा डग मार्ग पर स्थित मेला ग्राउंड के समीप शासकीय महाविद्यालय का भी वर्चुअल लोकार्पण किया गया। वर्तमान में आगर मार्ग स्थित मॉडल स्कूल में शासकीय महाविद्यालय संचालित किया जा रहा है अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रेखा गुप्ता द्वारा बताया गया कि महाविद्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल किया गया है डॉक्टर गुप्ता द्वारा बताया गया कि अभी महाविद्यालय हमें हैंड ओवर नहीं किया गया है हैंड ओवर होते ही यहां पर कक्षाएं संचालित की जाने लगेगी इस अवसर पर अग्रणी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर रेखा गुप्ता, प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर वंदना शर्मा, महाविद्यालय के स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे,बता दे की महाविद्यालय का कार्य अभी अधूरा ही पड़ा है कार्य पूर्ण होने के बाद ही यहां पर शिक्षण कार्य प्रारंभ हो पाएगा