आगर। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य संरक्षण में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन कल 7 अक्टूबर 2023 शनिवार को मध्यान्ह 12 से 1:00 बजे संपूर्ण मध्यप्रदेश के साथ ही आगर जिलों के विद्यालयों में भी संपन्न होगा। कक्षा 5वी से 12वीं एवं महाविद्यालय स्तर पर होने वाली इस परीक्षा में इस वर्ष शाजापुर एवं आगर जिले से लगभग पच्चीस हजार विद्यार्थी सम्मिलित हो रहे हैं। परीक्षा के लिए नामांकित हुए विद्यार्थियों को एक-एक पुस्तक दी गई है जिसके अध्ययन के आधार पर विद्यार्थी प्रश्नपत्र के प्रश्नों के उत्तर ओ.एम.आर. शीट के माध्यम से दे सकेंगे। गायत्री परिवार के प्रतिनिधि-पर्यवेक्षक विद्यालयों में पहुँचकर शिक्षको के साथ मिलकर परीक्षा संम्पन्न करवाएंगे।
परीक्षा आयोजन की संपूर्ण तैयारी परीक्षा समिति द्वारा की जा रही है अशोक सलोकिया (प्रांतीय सह समन्वयक) मध्य प्रदेश जय नारायण चौधरी परीक्षा प्रभारी (आगर-बडौद) सत्यनारायण बंसिया तहसील संयोजक (नलखेड़ा), सत्यप्रकाश शर्मा तहसील संयोजक(सुसनेर) सहित गायत्री परिवार एवम अन्य संगठनों के सेवाभावी कार्यकर्ताओं व शिक्षको के सहयोग से परीक्षा के सफल संचालन की व्यवस्था बनाई गई है।