सोयतकला। शुक्रवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की वर्चुअल उपस्थिति में नगर परिषद सोयत द्वारा आयोजित कार्यक्रम मैं सम्मिलित होकर 9 करोड़ 16 लाख की लागत से बनने वाले संयुक्त तहसील भवन कार्यालय के साथ ही
3 करोड़ की लागत से बनने वाले नगर के विभिन्न मार्गो पर सीसी रोड नाली निर्माण, 5 लाख से बनने वाले एक सामुदायिक भवन निशानिया, दो शौचालय एवं कब्रिस्तान से लेकर थाने तक डामर रोड का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह राणा द्वारा सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में किया गया।
इस दौरान मंच के माध्यम से नगर के वरिष्ठ आत्माराम जायसवाल, रमेन्दर सिंह चौहान, रूप सिंह सोनगरा, पुर्व सरपंच विक्रम सिंह चौहान, गिरीश आचार्य, सरपंच गिरीराज बराई, दुर्गा लाल दांगी बराई फूलचंद डांगी किशनपुरा पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष मोहनलाल माली मांगीलाल सेन जगदीश दांगी कवरा खेड़ी गोविंद सिंह झाला एवं अन्य वरिष्ठ लोगों का सम्मान किया गया भूमि पूजन के बाद संयुक्त तहसील भवन का निर्माण कार्य होना है ।
193 आवासहीन गरीब परिवारों को किया पट्टे का वितरण-
इस दौरान विधायक राणा एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा नगर के ऐसे आवासहीन गरीब परिवार जिनके पास मकान के लिए भूमि नहीं थी ऐसे 193 पात्र हितग्राहियों परिवारों को मुख्यमंत्री पट्टा योजना के तहत पट्टे का वितरण भी किया गया।
यह हुए सम्मिलित-
नगर परिषद द्वारा आयोजित विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम के तहत विधायक राणा के साथ नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर राज सिंह जादौन उपाध्यक्ष राजेश बैरागी पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि से अभिषेक पालीवाल देवेंद्र दांगी जगदीश दामाडिया दिलीप पायलट राजेश जायसवाल शैलेंद्र सिंह चौहान हंसराज कुशवाह मोहन राठौर विधायक प्रतिनिधि सुभाष डांगी पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रदीप शर्मा युवा मोर्चा जिला मंत्री शुभम कुमरावत प्रदीप डांगी अमानपुर अरविंद दांगी खेरिया सत्येंद्र सिंह चौहान सरपंच जगदीश दांगी बालचंद डांगी कवरा खेड़ी अंकित दांगी गुराडिया, निर्मल सिंह चौहान लोकेंद्र सिंह चौहान पुष्पेन्द्र सिंह चौहान भेरू लाल कुशवाह नगर परिषद सीएमओ देवेन्द्र कुमार वत्स धीरज सिंह चौहान परिषद कर्मचारी एवं अन्य नागरिक तथा कई भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।