नलखेड़ा। वर्षो से नगर की यातायात व्यवस्था बदहाल स्थिति में है। कब कहाँ जाम लग जाये कोई नही बता सकता है। सड़क तक दुकानदारों का अतिक्रमण, सड़क पर हाथ ठेले वालों का कब्जा होने के साथ ही सड़क पर ही पार्किंग इसके प्रमुख कारण है लेकिन जिम्मेदार भी जानकर अनजान बने होने का खामियाजा आमजन एवं वाहन चालक उठाने को मजबूर हो रहे है।
शारदीय नवरात्रि महापर्व में अब मात्र एक सप्ताह का समय शेष रहा है और नगर की यातायात व्यवस्था बद से बद्दतर स्थिति में है।
नगर में विश्व प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ बगलामुखी का मंदिर स्थित है जहाँ प्रतिदिन हजारों दर्शनार्थी सैकड़ो चौपहिया वाहनों से पहुंचते है। जोकि लगभग प्रतिदिन जाम की स्थिति का सामना करते है।
नगर के प्रवेश द्वार शासकीय अस्पताल से माँ बगलामुखी मंदिर तक लगने वाले इस जाम के कारण जहाँ वाहन चालक तो परेशान होते ही है आम राहगीर भी काफी परेशानियों का सामना करते है।
इस सम्पूर्ण मार्ग पर जहाँ दुकानदारों द्वारा स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण कर लिया गया है वही वे अपनी दुकान का सामान भी सड़क तक फैलाकर रखते है। सड़क पर हाथ ठेले पर व्यापार करने वालों ने कब्जा किया हुआ है जिन्हें इस बात से कोई लेना देना नही होता है कि उनके सड़क पर खड़े रहकर व्यापार करने से जाम लग रहा है।
इसी मार्ग पर सड़क के दोनों ओर विशेषकर शिवाजी चौराहे से माँ बगलामुखी चौराहे तक चौपहिया वाहन, ट्रेक्टर ट्राली खड़े रहते है जिसके कारण मार्ग में इतनी ही जगह शेष रहती है कि एक ओर का वाहन निकल सके। इनके कारण इस मार्ग पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।
-शनिवार को उद्योगपति अम्बानी भी हुवे जाम के शिकार-
शनिवार को माँ बगलामुखी मंदिर पर देश के प्रसिद्ध उद्योगपति अनिल अंबानी सपरिवार पहुंचे थे जो दर्शन पूजन उपरांत जब नगर से जा रहे थे तो शिवाजी चौराहे व माँ बगलामुखी चौराहे के मध्य लगे जाम में फस गए। उनका वाहन भी भारी मशक्कत के बाद जाम में से निकला।
-नवरात्रि पर होंगे और बुरे हाल-
एक सप्ताह बाद प्रारम्भ होने वाली शारदीय नवरात्रि महापर्व के दौरान स्थिति और अधिक खराब हो सकती है। एक तो नवरात्रि पर्व के दौरान बड़ी संख्या में दर्शनार्थी वाहनों से आते है जो इसी मार्ग से मंदिर पहुंचते है। दूसरी ओर शारदीय नवरात्रि पर्व पर चूनर यात्राएं भी बड़ी संख्या में सिद्धपीठ पर पहुंचती है जिनमे से अधिकांश इसी मार्ग से निकलती है। ऐसे में जिम्मेदारों के सामने यातायात को सुचारू बनाये रखने की बड़ी चुनाती रहेगी।
-अभी तक कोई कदम नही उठाये-
नगर की यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कदम नही उठाये गए है।
गत दिनों माँ बगलामुखी मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में भी जिम्मेदारों द्वारा इस संबंध में कोई निर्णय नही लिया गया।
अब सवाल उठता है कि मात्र एक सप्ताह में प्रशासन सड़क तक फैल चुके अतिक्रमण, सड़क पर कब्जा कर व्यापार कर रहे हाथ ठेले वालों व सड़क किनारे खड़े होने वाले चौपहिया वाहनों व ट्रेक्टर ट्रालियों को हटाकर यातायात सुचारू कर पायेगा या वाहन चालक व राहगीर इसी प्रकार परेशानियां उठाते रहेंगे।
चित्र शनिवार को लगा जाम